बोकारो, जुलाई 22 -- गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में केंद्र सरकार के डॉल्फिन प्रोजेक्ट पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग और सीबीएसई के निर्देश पर प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने विद्यालय में ऑन स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराया जिसमें छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सामाजिक शिक्षा के शिक्षक सौरभ कुमार, नेहा रानी, मधु कुमारी व मुकेश कुमार ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराया। बच्चों में प्रांजल दिव्या, सलोनी कुमारी, पलक कुमारी, अन्वी श्री, राधिका, नैंसी, शौर्य मिहिर, जेबा, तहसीन, मानव, मानसी सोनी, श्रेय मिहिर, मनोहर, वेद प्रकाश, आरुष, ऋषिका, काव्या, नाव्या, नैतिक आदि के चित्र समुद्री जीवों को बचाने के अभियान को प्रदर्शित करते हैं।

हिंदी हिन्...