बोकारो, मई 3 -- गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के जूनियर विंग में शुक्रवार को रेड डे मनाया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने लाल रंग के वस्त्र धारण किए थे। चयनिका पाल, मधु कुमारी, बिकास कुमार, कुमारी छाया, कुमारी क्वीन, कविता कुमारी, मंजू कुमारी व छाया चौधरी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को लाल परिधान के साथ कई प्रकार के अभिनय करवाए। बच्चे कागज के मुखौटे पहन कर आए थे जिनमें लाल रंग के कई फलों के चित्र बने हुए थे। ज्योति कुमारी ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को लाल रंग के फलों की विशेषताएं बताईं। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने रेड डे के आयोजन के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया। बच्चों के जीवंत अभिनय की भी प्रशंसा की तथा ऐसे आयोजन को ज्ञानवर्धक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...