वाराणसी, जून 23 -- बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के दो छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इससे विद्यालय एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। डीएवी का छात्र देव बाबू ने नीट में ओबीसी कैटगरी रैंक 7727 प्राप्त कर एमबीबीएस में दाखिला के लिए अपना स्थान निर्धारित कर लिया है। वहीं लवकुश कुमार ने कैटगरी रैंक 21825 प्राप्त कर नीट में सफलता हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं आईआईटी में सफलता प्राप्त करने वाले अविनाश कुमार मौर्या को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...