दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा में मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या स्निग्धा स्नेहा एवं मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने किया। पर प्राचार्या श्रीमती स्नेहा ने कहा कि डीएवी का मूल मंत्र है शिक्षा, सेवा और संस्कार के माध्यम से सर्वांगीण विकास। यह समारोह छात्रों को आत्म-विश्वास व नेतृत्व की भावना से ओत-प्रोत करने का अवसर है। कक्षा एक से 12 तक के चयनित छात्र-छात्राओं को बैज और सैश पहनाकर छात्र परिषद की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...