बोकारो, मई 9 -- बेरमो। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया की प्रातः कालीन असेंबली में भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा, शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। संगीत शिक्षक रोहित पाठक और छात्र छात्राओं ने मिलकर जोदि तोमार डाक शुने कोई ना आसे तुमि एकला चोलो रे गीत गाया। अपने विशेष भाषण में प्राचार्य ने बांग्ला में गुरूदेव को याद किया। उन्होंने शांति निकेतन की स्थापना के लिए तथा भारत और बांग्लादेश जैसे महान देश के राष्ट्र गान लिखने वाले कवि के रूप में उन्हें याद किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए मनाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक मुकेश कुमार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह...