चाईबासा, दिसम्बर 27 -- चाईबासा,संवाददाता। स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर ने वाजपेयी जी की कविताओं की कुछ पंक्तियों को याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाजपेयी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य रहे। उनके कार्यकाल में देश ने सभी क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण प्रगति की। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया और कारगिल युद्ध के दौरान देश का सफल नेतृत्व किया। पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान को याद करते हुए उन्होंने क...