चाईबासा, अक्टूबर 8 -- स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय वायुसेना दिवस का आयोजन विशेष प्रार्थना सभा में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है ।इसका उद्देश्य देश तथा देश के हवाई क्षेत्र का नौसेना तथा थल सेना के साथ मिलकर रक्षा करना है। वायु सेना प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय शांति अभियानों में भी अपना योगदान देती है। छात्र लक्ष्य विश्वकर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। ग़ौरतलब हो कि अमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर एस आर रुंगटा मेमोरियल आर्ट कंप्टीशन 2025 का आयोजन 28 सितंबर को को किया गया । यह प्रतियोगिता तीन समूहों में आयोजित की गई ज...