जामताड़ा, जनवरी 6 -- जामताड़ा। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित प्री-बोर्ड 2 की परीक्षाएं जारी हैं। शांत वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। प्रश्न-पत्र बोर्ड मॉडल पर आधारित हैं। मानक स्तर के प्रश्नों से विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के स्तर का पता चलेगा और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे। परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने वीक्षण कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए प्रथम सोपान है। इसके परिणाम पर भविष्य निर्भर करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अच्छी तरह तैयार होकर आएं और शांत चित्त होकर उत्तर लिखें। पढ़ाई के समय मानसिक एकाग्रता को बनाए रखें। सोशल मीडिया से दूर रहें। अधिक-से-अधिक ...