मुंगेर, मई 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के कुशल निर्देशन में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के बीच विशेष रूप से कनिष्ठ वर्ग की माता-पिता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के खेल शिक्षक निर्मल कुमार परमार सहित महिला शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत एलकेजी से द्वितीय कक्षा में गोला फेंक प्रतियोगिता, वर्ग तृतीय से पंचम कक्षा में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, वर्ग छह से आठवीं कक्षा में निबंध प्रतियोगिता तथा वर्ग नवम एवं दशम के छात्रों ने मां को समर्पित स्वरचित कविता प्रस्तुत किया। बच्चों की माताओं के बीच शॉटपुट प्रतियोगिता में प्रथ...