जामताड़ा, अगस्त 26 -- जामताड़ा। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, के आह्वान पर 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत वन प्रमंडल, जामताड़ा की ओर से विद्यालय को 200 पौधे उपलब्ध कराए गए जिन्हें विद्यार्थियों ने अपने घरों तथा विद्यालय परिसर में रोपित किया। ज्ञात हो कि 5 जून से 30 सितंबर, 2025 तक यह अभियान संचालित है जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय को अपने-अपने स्तर के अनुसार निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना है। विद्यार्थियों में पौधा वितरित करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि विद्यालय हरीतिमा से सुसज्जित होने चाहिए। सरकार की ओर से यह एक सराहनीय कदम उठाया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभ...