रांची, मई 17 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने वाटर गेम्स, जुम्बा रेन डांस, डांसिंग, सिंगिंग, ऑर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने फन गेम्स और बॉल पासिंग गेम्स में शामिल हुए। प्राचार्य रविकांत शर्मा ने कहा कि समर कैंप बच्चों के विकास का सुंदर माध्यम है। मौके पर मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कैंप को विद्यालय के चेयरमैन सुनील कुमार यादव और सचिव कुमार अमित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार ...