सोनभद्र, अगस्त 11 -- अनपरा,संवाददाता। डी ए वी पब्लिक स्कूल,परासी के क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित तीसरे और चौथे डी ए वी बालिका स्पोर्ट्स का शानदार शुभारंभ ककरी के एकलव्य मैदान में हुआ। पहले दिन परिणामों में मेजबान परासी का दबादबा दिखायी दिया। मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी ए.एन. मालवीय और विशिष्ट अतिथि स्टॉफ अधिकारी शाहिद खान,वरीय प्रबंधक,अरूप कुमार बरई उप प्रबंधक विनोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और रंग-बिरंगे गुब्बारों छोड़कर किया। पर्यवेक्षकगण, प्रभारी प्राचार्या, डी ए वी ओबरा, डॉ प्रतिभा जौहरी,प्रभारी प्राचार्या डी ए वी विद्युत अनपरा सुनीता मिश्रा प्रभारी प्राचार्य डी ए वी औड़ी अनपरा आर के मिश्रा व अभिभावकगण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सोनभद्र जनपद के 12 डी ए वी विद्यालयों की 500 से भी अधिक प्रतिभागी बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।...