दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। प्रेक्षागृह लहेरियासराय में डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा की ओर से अपने विद्यालय के बच्चों के लिए योग्यता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या स्निग्धा स्नेहा ने अतिथियों राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, डीईओ केएन सदा, आरती कुमारी व विशिष्ट प्राचार्यों के साथ उद्घाटन किया। विद्यालय के 10वीं और 12वीं कक्षा के सीबीएसई उत्तीर्ण शीर्ष प्रदर्शक बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सांसद डॉ. गुप्ता ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी बिहार जोन के एसके झा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...