सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा डीएवी पब्लिक स्कूल,सहरसा परिसर में शिक्षक दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अहम बात यह रही कि कक्षा 7 एवं 8 के छात्र शिक्षक के किरदार में दिखे।कार्यक्रम का आरम्भ कक्षा के छात्र शिक्षकों के द्वारा मंत्रोच्चारण एवं प्रार्थना से किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ,शिक्षक और बच्चों ने दार्शनिक ,शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक होना गर्व की अनुभूति है। किसी भी देश के उत्थान में शिक्षा का ही योगदान होता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। स्कूल क़े छात्र छात्राओं ने स्मृति चिन्ह देकर शिक्षकों को सम्मानित किया।उनके लिए कुछ प्रतियोगितायें रखी।प्राचार्य सहित सभी...