बागपत, अक्टूबर 1 -- शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा इवेंट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रों ने गरबा नृत्य की विभिन्न शैलियों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं और उनकी माताओं की प्रस्तुतियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान घोषित कर पुरस्कृत किया गया। छात्राओं की शानदार प्रस्तुति से गरबा संस्कृति को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इवेंट के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...