सोनभद्र, जुलाई 5 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल निगाही परियोजना में शनिवार को डीएवी एक्सटेंशन बिल्डिंग का शुभारम्भ निदेशक मानव संसाधन मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण व निदेशक तकनीकी सुनील प्रसाद सिंह ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (निगाही) सुमन सौरभ, ए. आर. ओ. डीएवी अमिताभ श्रीवास्तव एवं परियोजना श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य- अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। निगाही डीएवी विद्यालय में 1500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय के इस भवन विस्तार से अब 680 विद्यार्थियों को और नामांकन का अवसर मिलेगा। एनसीएल द्वारा नवनिर्मित एक्सटेंशन बिल्डिंग में 24 आधुनिक कक्षाएँ एवं प्रयोगशालाएँ शामिल हैं।एनसीएल से 11 वित्त पोषित विद्यालयों के माध्यम से कर्मियों के बच्चों सहित स्था...