बोकारो, दिसम्बर 6 -- डीएवी ढोरी में रीढ़ की हड्डी नाटक का मंचन फुसरो, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में हिंदी साहित्य के प्रख्यात नाटककार जगदीश चंद्र माथुर द्वारा रचित प्रसिद्ध एकांकी 'रीढ़ की हड्डी' का भावपूर्ण नाट्य मंचन किया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों को सामाजिक संदेश और मनोरंजन का सुंदर संगम प्रदान किया। कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वासपूर्ण संवाद अदायगी, प्रभावशाली अभिव्यक्ति, सधे अभिनय और आकर्षक मंच-संयोजन के साथ नाटक को जीवंत कर दिया। शाहिद (राम स्वरूप), आतोशी (प्रेमा), स्नेहा (उमा), पूर्वी (गोपाल प्रसाद), आंचल (लता), खुशबू व पीहु (लता की सहेली), सोहेल (शंकर) और सोमेश (नौकर) ने अपने-अपने चरित्रों को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया। मंच संचालन सृष्टि और आकांक्षा द्वारा किया गया। अंत में हिंदी विभागाध्यक्ष एसवी सिंह ...