रामगढ़, नवम्बर 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए में गुरुवार को सीबीएसई के तहत आयोजित स्ट्रक्चर्ड असेसमेंट फॉर एनालाइजिंग लर्निंग (सफल) परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें सीबीएसई के वर्ग षष्ठम और नवम के छात्रों के लिए किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया गया है जिसे विद्यालय में संचालित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब में डिजिटल माध्यम से किया गया है। जिसका उद्देश्य छात्रों में सीखने की योग्यता और समझ का मूल्यांकन करना है। इस परीक्षा छात्रों को अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और उनमें शैक्षणिक सुधार करने में मदद करेगी। इस परीक्षा के आयोजन में विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक सुमित कुमार सिन्हा और रंजीत सुमन ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...