रामगढ़, जुलाई 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में शनिवार को डीएवी गिद्दी में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई गई। विद्यालय के छात्रों ने कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कारगिल युद्ध में सैनिकों के वीरता और राष्टभक्ति के बारे में बताते हुए सभी सैनिको को नमन किया। जिनके बहादुरी, त्याग और समर्पण से हमारे देश का सीमा और हम सभी सुरक्षित हैं। प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने को प्रेरित किया। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...