रांची, मई 15 -- रांची। डीएवी गांधीनगर में गुरुवार को 10 दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। कैंप में 200 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। इसमें योग, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो खो, कराटे, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जुडो आदि खेलों का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षकों दिवारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देनेवालों में गोविंद झा, कौशल कुमार, स्वाति शिप्रा, चंदन, कुंदन कुमार शामिल हैं। प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने खेलकूद की महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि फिट रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...