रांची, जुलाई 14 -- रांची, संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर के पूर्व छात्र मोहम्मद अनस का चयन आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस-बीटेक कोर्स के लिए हुआ है। अनस ने जेईई में 17वां व जेईई एडवांस में 47वां स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने कहा कि अनस शुरू से ही विद्यालय का मेधावी व अनुशासित छात्र रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से लगन व ईमानदारी के साथ पढ़ने व मेहनत करने कि बात कही। अनस ने सफालता का श्रेय शिक्षकों व माता-पिता को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...