रांची, अप्रैल 22 -- खूंटी, संवाददाता। डीएवी खूंटी में सोमवार को एटीएल कम्युनिटी डे का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय खूंटी के बच्चों ने भी भाग लिया। छात्रों को चार समूहों में विभाजित कर विभिन्न क्रियाकलाप कराए गए। बच्चियों और बच्चों ने विज्ञान से जुड़े अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। एटीएल टीम की नेहा जायसवाल ने ऑनलाइन माध्यम से प्रमुख उपकरणों की जानकारी दी। आयोजन में शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...