रांची, जून 21 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल खलारी में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग हमारे आचार व्यवहार को संतुलित रखता है। योग न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी हमें स्वस्थ बनाता है। योग अभ्यास में विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार आसन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, पद्मासन आदि करवाए साथ-साथ इन आसनों के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने योग अभ्यास में बढ़-चढ़कर हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। समारोह के अंत में बच्चों को अंकुरित चना, मूंग, बादाम और गुड़ आदि का आहार करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- श...