धनबाद, मई 26 -- धनबाद डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में छह दिवसीय समर कैंप का समापन रविवार को हो गया। कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट, गीत-संगीत, नृत्य, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, रोलर स्केटिंग, जुडो कराटे, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, शतरंज खेल का आयोजन किया गया था। तीसरी से 12वीं तक के लगभग 500 छात्र-छात्राओं इसमें प्रशिक्षण लिया। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने सकैंप का समापन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...