धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को सात विकेट से हराकर डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर ने रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। पिछले दिन हुई वर्षा के कारण मैदान गीला रहने से शनिवार को मैच देर से शुरू हुआ। इसे 17-17 ओवर का कर दिया गया। जियलगोरा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर डीएवी ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। निर्धारित ओवर में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने छह विकेट पर 84 रन बनाए। इसमें आयुष राज सिंह 20, धनराज कुमार सिंह ने अविजित 14 और आनंद गोप का 16 रन का योगदान रहा। कोयलानगर के अंश राज ने दो विकेट लिए, जबकि अनुराग कुमार, कुमार अंशुमान और देवांश तेजस को एक-एक विकेट मिला। कोयलानगर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन बना मैच जीत ल...