कोडरमा, जुलाई 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ सौमित्र शुक्ला उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गरिमामय स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि वन महोत्सव न केवल पर्यावरण संरक्षण की भावना को सशक्त करता है, बल्कि विद्यार्थियों व समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा की शान हैं,इन्हीं से जीवन सुरक्षित है। हमें वनों की कटाई को रोकने औरअधिकाधिक वृक्षारोपण करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा शुरू किए गए 'एक प...