लखनऊ, अप्रैल 28 -- डीएवी कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज की जमीन पर कुछ लोगों पर अवैध कब्जा और काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सोमवार को कॉलेज के प्रबन्धक एवं आर्य समाज गणेशगंज के मंत्री पं. मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. राजीव कुमार त्रिपाठी, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. संजय मिश्र समेत शिक्षकों ने पुलिस कमिश्नर और डीएम से मिलकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने का शिकायती पत्र दिया। प्रबधंक का आरोप है कि 25 अप्रैल सुबह करीब 11 बजे दो दर्जन से अधिक दंबग लोग डीएवी कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा करने के इरादे से आए थे। आर्य समाज गणेशगंज के प्रधान डॉ. सत्यकाम आर्य ने बताया कि 27 मई से पांच जून तक कॉलेज परिसर में प्रदेश स्तरीय आर्य समाज का 1000 आर्य वीरों के लिये 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम स...