धनबाद, फरवरी 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीएवी कोयला नगर के 17 छात्र-छात्राएं जेईई मेन सेशन वन परीक्षा में सफल हुए हैं। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि सचिन मंडल को 99.77 परसेंटाइल मिले हैं। तुषार कांति सिंह को 98.02, सचिन कुमार को 97.93, ध्रुव चौधरी को 97.89, राहुल राज को 97.72, रितिशा कांधवे को 97.30, सौम्या राज को 97.16, प्रेमामोय को 95.64, करण झा को 95.27, पंकज कुमार को 95.25, मोनल वर्मा को 95.24, अदिती कुमारी को 93.53, आयुष कुमार चौहान को 91.16, आलोक आनंद को 90 समेत अन्य सफल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...