रांची, अक्टूबर 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा महतो ने राज्य स्तरीय एसजीएफआई वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता पिछले दिनों खेलगांव, रांची में आयोजित की गई थी। पूजा महतो की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बी शरण ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कोच वाहिद अली, शांक शेखर, शम्भूनाथ मुखर्जी, मुकेश कुमार साहू, प्राणेश कुमार मिश्रा, एसके दत्ता, वीके दुबे, मोनालिशा सेनगुप्ता, नैना कांडू, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...