सिमडेगा, अप्रैल 9 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी छात्रों ने मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। मौके पर लोगों को नशापान से दूर रहने की बात कही गई। मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक नाटक का मंचन पेश किया। स्कूल के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने छात्रों के प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक एव शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...