मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- डीएवी पीजी कालेज के सेल्फ फाइनेंस्ड कॉर्सेज परिसर में रविवार को डा. मधु सिंघल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की पुण्य स्मृति में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। लायंस क्लब व आर्य विद्या सभा के सौजन्य से लगे जांच शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चला। शिविर का शुभारंभ डा. विकास सिंघल, डा. हेमी सिंघल, डा. एमके बंसल ने संयुक्त रूप से किया। इसमें करीब 350 व्यक्तियो ने पंजीकरण काराकर ब्लड शुगर, ईसीजी, चेस्ट एक्स-रे, फेफडों का पीएफटी लीवर फाइब्रो स्कैन एवं निःशुल्क दवाईयों का लाभ उठाया। शिविर में पूर्व कैंसर रोग विशेषज्ञ एम्स ऋषिकेशसे डॉ० शिशिर कुमार वरिष्ठ फिजिशियन, डॉ. रोहित गोयल, डा. हेमी सिंघल, आदि चिकित्सको ने रोगियों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...