गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदकों को पसीना बहाना पड़ेगा, क्योंकि लाइसेंस प्रक्रिया को सख्त और पारदर्शी बनाने के लिए गुलधर स्थित ड्राइविंग प्रशिक्षण और परीक्षण (ट्रेनिंग और टेस्टिंग) केंद्र शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना है कि एक दिसबंर से लाइसेंस का कार्य निजी हाथों में चला जाएगा। सड़क हादसों को कम करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को सख्त करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शासन से गुलधर में तैयार ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन की अनुमति के बाद सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले केंद्र को शुरू करने का मामला दो बार खटाई में पड़ चुका है। मोटर वाहन निरीक्षक विपिन कुमार का कहना है कि नई व्यवस्था के मुताबिक आवेदक...