लखनऊ, नवम्बर 28 -- आरटीओ में डीएल के एप्रूवल का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो कि पिछले तीन दिनों से डीएल के एप्रवूल के लिए आरटीओ कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। दरअसल में आरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी काम देख रही निजी कंपनी स्मार्ट चिप को बदल दिया गया है। आरटीओ कार्यालय के अनुसार नई कंपनी ने सिस्टम में बदलाव करते हुए नया हार्डवेयर लगा दिया है। सॉफ्टवेयर के अपग्रेडेशन का काम शनिवार तक होने की संभावना है। ऐसी दशा में जिनके डीएल के अप्रूवल और डिस्पैच का काम नहीं हुआ है, वे सोमवार से होने शुरू हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...