जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। उपश्रमायुक्त अरविंद कुमार से इंटक जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह राजू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें इंटक के प्रतीक चिह्न वाला गमले में पौधा भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इंटक प्रतिनिधिमंडल ने अरविंद कुमार द्वारा उपश्रमायुक्त के पदभार लेते ही मजदूरों की समस्याओं का निदान करने पर बधाई दी। राजू ने उन्हें हाल के दिनों में इंटक के होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनसे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने की गुजारिश की। डीएलसी अरविंद कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से कार्यक्रम में शामिल होने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश सिंह राजू के आलावा महानगर उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महासचिव रविशंकर झा, सचिव मनीष सिन्हा, सदस्य दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...