वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी। सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में 14वें दलाई लामा का जन्मोत्सव मनाया गया। बीएचयू की ओर से 69 वर्ष पूर्व प्रदत्त डीलिट् की उपाधि की द्वितीय प्रति औपचारिक रूप से दी गई। रविवार को धर्मशाला स्थित दलाई लामा लाइब्रेरी ऐंड आर्काइव्स (डीएलएलए) के निदेशक जम्पेल ल्हुंडुप ने वाराणसी में डिलिट उपाधि ग्रहण की। यह डिग्री अब धर्मशाला स्थित डीएलएलए में दर्शनार्थ रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह उपाधि उस समय दलाई लामा को प्रदान की गई थी, जब वे भारत आगमन के प्रारंभिक वर्षों में थे। लेकिन देश त्यागने के दौरान मूल प्रमाणपत्र कहीं विस्थापित हो गया था। बीते वर्षों में यह उपाधि प्राप्त नहीं हो सकी थी। तिब्बती शिक्षा संस्थान की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा के सतत प्रयासों एवं सभी आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति के परिणामस...