बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बिहार में प्रारंभिक शिक्षा में डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2026-28 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर सूचना जारी की है। इसके अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक बिहार बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एनसीटीई से मान्यताप्राप्त और बिहार बोर्ड से सम्बद्धता प्रदत्त डीएलएड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संस्थानों में कुल स्वीकृत सीटों के विरूद्ध नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का चयन होना है। उक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए मेधा सूची व संस्थानों की प्राथमिकता के आधार पर संस्थान आवंटित होंगे। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सह डीएलएड अध्यापक शिक्षा का...