दरभंगा, जून 22 -- दरभंगा। डीएलएड सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। यह परीक्षा 27 जून तक चलेगी। शहर के एमएल एकेडमी, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय तथा जिला स्कूल केंद्र पर यह परीक्षा ली जा रही है। डायट के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी व उप प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में समाज शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ तथा द्वितीय पाली में बचपन और बाल विकास विषय की परीक्षा हुई। तीनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा देकर निकले प्रशिक्षुओं ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा पूरी तरह पाठ्यक्रम पर आधारित थी। 22 जून को प्रथम पाली में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा तथा द्वितीय पाली में विद्यालय में संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास विषय की परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...