रामनगर, मार्च 6 -- रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के आयोजित द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। गुरुवार को बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा बीते साल जनवरी में राज्य के 13 जिलों में कराई गई थी। परीक्षा में 457 अभ्यर्थी बैठे थे। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट के DEPARTMENTAL EXAM/ विभागीय परीक्षा आइकन पर क्लिक कर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...