प्रयागराज, सितम्बर 24 -- डीएलएड के विभिन्न बैच की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान छठ महापर्व और पुलिस विभाग में ऑपरेटर भर्ती परीक्षा पड़ रही है। इसे लेकर प्रशिक्षुओं अभिषेक तिवारी, विशु यादव, लवकुश मौर्य, धर्मवीर और शिवम आदि ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात कर परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग की। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्तूबर तक जबकि 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक होगी। इस साल छठ महापर्व 25 से 28 अक्तूबर तक है। वहीं एक व दो नवंबर को पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...