पटना, नवम्बर 26 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इसमें कुल 79.01% अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया। अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट bsebdeled.com पर अपना परिणाम देख सकते हैं। नामांकन के लिए 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में 3,23,313 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 2,55,468 उत्तीर्ण हुए हैं। यानी करीब 79.01 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों में 2,54,443 बिहार, जबकि 1,025 दूसरे राज्यों के हैं। मालूम हो कि प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) से राज्य के नौ जिलों के 19 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में हुई थी।...