मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। डीएम सह जिलाधिकारी निखिल धनराज तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया और ईवीएम सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मौके पर, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित एवं सदर एसडीएम कुमार अभिषेक भी मौजूद थे। डीएम ने बताया कि, वज्रगृह में तीनों विधानसभा क्षेत्रों की एक साथ मतगणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम को सीसीटीवी निगरानी में कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ रखा गया है। वहीं, मतगणना में तैनात होने वाले सभी कर्मियों ...