गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- अमेठी। संवाददाता जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद की चारों तहसीलों तिलोई, मुसाफिरखाना, गौरीगंज और अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने तिलोई में जनता की फरियादें सुनीं। यहां कुल 55 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। मुख्यालय की तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस की निगरानी सीडीओ सचिन सिंह द्वारा की गई। इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। सीडीओ के समक्ष 46 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। सीडीओ ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुसाफिरखाना म...