मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, नि प्र। बुधवार को जेपी लोकतंत्र सेनानी के अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर डीएम से मांग की है कि भूमिगत सेनानी के लिए राज्य से आई सूची के सत्यापन के लिए एक स्पष्ट निर्देश देने दिया जाय। जिससे कि सेनानी भ्रमित ना हो। सेनानी एक भ्रम की स्थिति में है। कोई एसडीओ के माध्यम से शपथ पत्र करवा रहा है , कोई जीवित प्रमाण पत्र दे रहा है तो कोई घोषणा पत्र भर रहा है , जबकि घोषणा पत्र पेंशन स्वीकृति के बाद भरा जाता है और जीवित प्रमाण पत्र पेंशन प्राप्त सेनानी को साल में एक बार भरना होता है। इसमें कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के लिए सेनानी को भ्रमित करने में जुटे हुए हैं। इसलिए सभी प्रखंडों को स्पष्ट निर्देश देने का कष्ट किया जाए, जिससे कि सेनानी भ्रमित ना होते हुए सुविधाजनक स्थिति में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सत्...