चंदौली, अगस्त 21 -- नौगढ़। नौगढ़ ब्लॉक की फार्मर प्रोड्यूसर कमेटी (एफपीओ) में धन के मनमाने उपयोग को लेकर विवाद गहरा गया है। कमेटी की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर के आरोप लगाया है कि एफपीओ अध्यक्ष की सहमति के बगैर धन का बंदरबांट किया जा रहा है। समिति से जुड़ी योजनाओं और सरकारी अनुदानों की राशि का उपयोग नियमों के अनुसार अध्यक्ष और प्रबंधन समिति की अनुमति से होनी चाहिए। लेकिन अध्यक्ष को दरकिनार कर एकतरफा ढंग से धन निकासी और खर्च किया जा रहा है। एफपीओ अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह का कहना है कि उन्हें कई खर्चों की जानकारी तक नहीं दी गई है। जबकि समिति के उपनियम स्पष्ट है कि सभी वित्तीय गतिविधियां अध्यक्ष की सहमति और सामूहिक निर्णय से ही होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...