बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झाला तरहर निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक बलदेव प्रसाद शुक्ल शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को डीएम से मिलने उनके आवास पर गए थे। उनका आरोप है कि वहां तैनात कर्मचारी कई घंटों तक उनको बैठाए रहे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। यहां तक की उनके सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने भी उनको झांसे में रखा। इससे आहत पूर्व शिक्षक ने डीएम को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...