पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से भेंट कर क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें पत्रिका भेंट की। राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि ने कहा कि मझोल क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सप्ताह में एक बार जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए, जिसमें जनता के तहसील से संबंधित कार्योँ, शिकायतों और समस्याओं पर सुनवाई हो। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रह रही हजारों की संख्या में आबादी को लाभ मिलेगा। उन्हें अमरिया का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने डीएम को बताया कि मझोला से अमरिया का सिंगल और खस्ताहाल रोड होने, उस पर कोई भी सार्वजनिक यातायात के साधन न होने से मझोला क्षेत्र की जनता को अमरिया जाने में काफी दिक्क...