रामपुर, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने आगामी 29 नवंबर को कोयला ग्राम में आयोजित होने वाले मेडिकल कैंप एवं नि:शुल्क एजुकेशनल काउंसलिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की।कंचन सक्सेना ने जिलाधिकारी से कहा कि कुछ फर्जी यूट्यूबर्स द्वारा अपने चैनलों के माध्यम से महिलाओं पर आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणियां की जाती हैं। संघ ने ऐसे फर्जी यूट्यूबर्स पर तत्काल रोक लगाने एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग भी रखी। इसके बाद संघ की ओर से मंडल उपाध्यक्ष सारिका द्वारा जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को सम्मान स्वरूप चांदी की हनुमान चालीसा भेंट की गई। संघ ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे इस जनहितकारी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति स...