किशनगंज, दिसम्बर 16 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन मुखिया संघ का एक शिष्ट मंडल सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में डीएम से मिल कोचाधामन प्रखंड के मुखियाओं को हो रही परेशानियों व समस्याओं से अवगत कराया। मुखिया संघ के अध्यक्ष तनवीर आलम ने डीएम विशाल राज को ज्ञापन देते हुए पंचायतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकर्षित कराया है। मुखिया संघ के सदस्यों ने डीएम से षष्ठम वित्त से राशि का भुगतान नहीं होने, 15वीं फाइनेंस कमीशन में आईएफएस सी कोड बदले जाने के कारण राशि का दिखाई न देना, पंचायत कर्मियों का समय पर उपस्थित न होना, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। नल-जल योजना के अंतर्गत पंप चालकों का भुगतान एवं मरम्मत कार्य, शकोर और सातभिट्ठा में प्रस्तावित सैनिक स्टेशन के स्थान का परिवर्तन, मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का...