मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शर्फुद्दीनपुर के व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल बोचहां विधायक बेबी कुमारी के नेतृत्व में डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला। व्यवसायियों ने डीएम को समस्याएं बताईं। डीएम ने एसडीओ पूर्वी को अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले निर्धारित स्थलों की जांच एवं व्यवसायियों से बात कर उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि डीएम ने पहल करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मुखिया अजय कुमार, व्यवसायी बबलू चौधरी, गणेश प्रसाद पंकज, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, हरिओम कुमार, रामनंदन चौधरी, योगेंद्र चौधरी, संजय राय, शत्रुघ्न राय, ध्रुव जायसवाल, सुरेश जायसवाल, वीरेंद्र कुमार चौधरी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...