किशनगंज, जुलाई 17 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान के नेतृत्व में बुधवार को डीएम विशाल राज से मिला। शिष्टमंडल के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम के आवेदन भी सौंपा गया। सौंपे गए आवेदन के अनुसार प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक समस्याओं से परेशान हैं। लगातार 20 वर्षों से भी अधिक समय से मुख्यधारा की शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हैं। सक्षमता परीक्षा उत्र्तीण होने के बावजूद शिक्षकों को राज्यकर्मी,सहायक शिक्षक न बनाकर नये किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है। परन्तु अब तक वेतन निर्धारण नहीं होने एंव सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण चिंतित है। दिए गए आवेदन के अनुसार एक ही विद्यालय में शिक्षण कार...